मनेन्द्रगढ़

चिरमिरी । लगभग 22 हजार रुपए कीमत के एक किलो 100 ग्राम गांजा के साथ चिरमिरी पुलिस ने गोदरीपारा से एक आरोपी को गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कश्यप ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना चिरमिरी को मुखबीर से सूचना मिली कि न्यू टिकरपारा गोदरीपारा निवासी इस्माईल कुरैशी उर्फ बडडु अपने पास अवैध मादक गांजा रखा है तथा अपने स्कूटी में गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है । इस सूचना पर थाना प्रभारी चिरमिरी अमित कश्यप ने पुलिस टीम गठित का मुखवीर के बताये स्थान पर जाकर उक्त व्यक्ति को पकड़ा । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इस्माईल कुरैशी उर्फ बड्डु पिता स्व. रहमतउल्ला उम्र 45 वर्ष निवासी न्यू टिकरपारा गोदरीपारा चिरमिरी बताया । जिसके कब्जे से मादक पदार्थ कुल 10 नग गांजा के पुडियों मिला । मादक पदार्थ गांजा का बिक्री की रकम 600 रुपये तथा उसके सफेद रंग होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सी.जी. 16 सीएम 8059 की तलाशी लेने पर स्कूटी डिक्की में रखा पीले रंग के पन्नी में भरा मादक पदार्थ गांजा वजन 1 किलो व 1 नग इलेक्ट्रानिक तौल मशीन बरामद हुआ । पुलिस ने कुल 1 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 22000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सी.जी. 16 सीएम 8059 कीमती 50000 रुपये कुल 72600 रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया । आरोपी का कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस. एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 29 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक के साथ सहायक उप निरीक्षक दौलत राम, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़, आरक्षक अम्बुज सिंह, कमलेश साहू, जसप्रीत सैनी, अमित गुप्ता व राजेन्द्र कुमारी की सराहनीय भूमिका रही

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button