गौवंश मांस के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने ग्राम तिलगेड़ा कटंगतराई में गौवशः की हत्या कर उसे खाने और बेचने की फिराक में बैठे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 33 किलो गौ मांस और गौ वध में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद कर लिया है।
पत्थलगांव पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि ग्राम तिलडेगा कटंगतराई का आरोपी चनेश राम केरकेट्टा अपने तीन – चार साथियों के साथ मिलकर, अपने घर की बाड़ी में गौ वंश का वध किया है व उसका मांस काटकर, खाने व बिक्री करने के लिए हिस्सा बंटवारा करने वाला है, जिस पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना होकर, आरोपियों की धर पकड़ हेतु, चनेश राम केरकेट्टा की बाड़ी की घेरा बंदी की गई ,जहां पांच व्यक्ति गौ वंश के मांस का हिस्सा बंटवारा करते पाए गए, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया गया व उनके कब्जे से 33 किलो गौ वंश मांस सहित, गौ वंश के वध व मांस काटने में प्रयुक्त औजार को जप्त कर लिया गया।
पुलिस के द्वारा जब घटना स्थल की तलाशी ली गई तो वहां गौ वंश का सिर, पूंछ, सिंग व चमड़ी भी मिली, जिसे भी पुलिस के द्वारा जप्त कर , पशु चिकित्सक से पोस्ट मार्डम कराया गया।
पुलिस के द्वारा आरोपियों सूरज प्रकाश केरकेट्टा, प्रकाश लकड़ा, चनेश राम केरकेट्टा, रकबीर लकड़ा और मालिक लकड़ा के अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उनके विरुद्ध थाना पत्थलगांव में 325,3(5) बी. एन. एस. व छ. ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में गौ वंश का वध कर मांस बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौ वंश से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।