विविध ख़बरें

रिटायर्ड फौजी से हुई मारपीट के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, घटना के विरोध में महिलाएं सड़क पर उतरी

बेमेतरा। बेमेतरा जिले में एक रिटायर्ड फौजी सूर्या चौहान के साथ सरेआम हुई पिटाई के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया है, बल्कि कई महिला संगठनों को भी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया।

दरहसल 16 सितंबर को हुई इस घटना में, सूर्या चौहान का आरोप है कि आशीष छाबड़ा और उनके समर्थकों ने उन्हें सरेआम पीटा और उनके घर में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया था। इस घटना के वीडियो और CCTV फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें कांग्रेस के समर्थक सूर्या की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना के विरोध में रायपुर में महिलाओं ने एक रैली निकाली और इस प्रकार के बर्बर व्यवहार की निंदा की। उनका कहना था कि जो लोग देश की रक्षा के लिए अपनी जान खतरे में डालते हैं, उनके साथ ऐसा होना अत्यंत दुखद है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड फौजी सूर्या चौहान छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के लिए काम कर रहे थे, और उनका आशीष छाबड़ा के साथ विवाद रहा है। सूर्या ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए हमले की जानकारी दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है। सूर्या चौहान ने सिटी कोतवाली रायपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष छाबड़ा और उनके समर्थकों ने उनकी गाड़ी की चाबी छीनकर मारपीट की। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। सिटी कोतवाली में शून्य में प्रकरण दर्ज करने के बाद अग्रिम विवेचना के लिए डायरी बेरला रवाना कर दी गई।

सूर्या की शिकायत पर पुलिस ने आशीष छाबड़ा, जोगेंद्र छाबड़ा, सुमन गोस्वामी और ललित विश्वकर्मा समेत 12 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 189, 190, 191, 296 351 के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा, आशीष छाबड़ा ने भी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि सूर्या और उनके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और हाथ, लाठी, डंडे से हमला किया। कांग्रेस नेता आशीष छाबड़ा की ओर से शिकायतकर्ता राजकुमार सेन ने बेरला थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पूर्व विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा के साथ ग्राम सरदा में कार्यक्रम में जाने के लिए सरदा पहुंचे थे, तभी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सूर्या सिंह चौहान, नीलेश साहू, शुभम सोनी, रवि यादव व अन्य साथियों ने एक राय होकर रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं, हाथ, लाठी, डंडा से मारपीट भी की। जिसके बाद पुलिस ने सूर्या सिंह चौहान और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 126(2), 189, 190, 191, 296, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत केस रजिस्टर कर लिया।

इस पूरे प्रकरण के चलते बेमेतरा में तनाव की स्थिति है। कुछ संगठन पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा का समर्थन कर रहे हैं, जबकि अन्य ने रिटायर्ड फौजी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है। रिटायर्ड फौजी के साथ सरेआम मारपीट करने और केस दर्ज करने का विरोध बेमेतरा में कई संगठन कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है और फरार लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। बेमेतरा के SP रामकृष्ण साहू ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है, ताकि स्थिति और न बिगड़े।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button