अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़रायपुर

पत्रकार से धक्कामुक्की कर जान से मारने की धमकी देने वाले प्राइवेट कंपनी के 3 बाउंसर गिरफ्तार

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। यहां ड्यूटी पर लगे बाउंसरों ने पत्रकार से बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की। बताया जा रहा है कि उरला में हुई चाकूबाजी की जानकारी लेने पहुंचे एक पत्रकार मेकाहारा पहुंचे हुए थे। इस दौरान उसने साथ अस्पताल में तैनात प्राइवेट बाउंसरों ने बदसलूकी करते हुए धक्का-मुक्की की। यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है।

पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी की खबर मिलते ही रायपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार एकजुट हुए और कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं कार्रवाई नहीं होता देख देर रात बड़ी संख्या में पत्रकार सीएम हाउस के सामने एकत्रित हुए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अस्पताल के डिन मौके पर पहुंचे हैं और पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं।

पत्रकारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की सुरक्षा में लगे बाउंसरों का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इन्हीं बाउंसरों की मौजूदगी में अस्पताल परिसर में बच्चा चोरी, मरीजों के मोबाइल और वाहनों की चोरी समेत कई घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ बदसलूकी की शिकायतें भी लगातार मिलती रही हैं। विरोध बढ़ा देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और उन्हें विधानसभा थाना में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button