विविध ख़बरें

आखिरकार चल ही गया मजार के सामने अवैध रूप से बनी दुकानों पर निगम का बुलडोजर

निगम प्रशासन ने 4 सौ करोड़ की बेशकीमती जमीन को कराया कब्जामुक्त

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई प्रशासन ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से निगम के जोन 3 मदर टेरेसा नगर कार्यालय पानी टंकी के समीप स्थित मजार के सामने जीई रोड़ किनारे वर्षों से अवैध कब्जा कर पक्की दुकानों का निर्माण कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों व मोटर गैरजों को ध्वस्त कर निगम की लगभग 4 सौ करोड़ रुपए की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है।

सोमवार की सुबह 5 बजे जब आम लोग सुबह अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के टहल रहे थे उस समय नगर निगम भिलाई के अधिकारी, जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल के साथ जीई रोड़ किनारे स्थित मजार के सामने अवैध रूप बनी दुकानों को ध्वस्त करने में लगा हुआ था।

निगम प्रशासन ने तीन दिन पूर्व इस अवैध कब्जेधारियों को अंतिम नोटिस जारी कर कहा था की तीन दिन के अंदर आप लोग अपना अवैध कब्जा हटा लो नहीं तो कार्यवाही के दौरान नुकसान होगा जिसके लिए निगम प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा। कब्जेधारियों ने पूर्व की भांति इस बार की नोटिस को भी गंभीरता से नहीं लिया और आज सुबह निगम का बुलडोजर उक्त अवैध कब्जे वाली जमीन पर चल गया।

 

कार्यवाही को लेकर निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने कहा कि कब्जामुक्त कराई गई जमीन निगम की है जिस पर धर्म की आड़ लेकर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर बाउंड्री वॉल और दुकानों गैरेजो का निर्माण कर लिया था। इन कब्जेधारियों को पहले भी नोटिस दिया गया था, जिसे इन्होंने गंभीरता से नहीं लिया था। जिसके बाद तीन दिन पूर्व अंतिम नोटिस दिया गया था कि वे अपना अवैध कब्जा स्वेच्छा से हटा लें मगर अंतिम नोटिस को भी इन लोगों ने दरकिनार कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप आज करवाही कर निगम की बेशकीमती जमीन को कब्जामुक्त कराया गया है।

वहीं मजार के प्रमुख कर्ताधर्ता गुलाम सैलानी ने कहा की निगम प्रशासन ने हमारे चबूतरे को तोड़ दिया जिस पर हमारी आस्था थी, जहां हम गरीब बालिकाओं के लिया सहारा बना रहे थे ताकि बरसात में गरीब बच्चियों की शादी बिना किसी बाधा के हो सके।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button