छत्तीसगढ़

बिजली सब स्टेशन में लगी भीषण आग, धुएं के गुब्बारे देख मची अफरा-तफरी

रायगढ़। रायगढ़ शहर के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई है। धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफार्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए हैं। इस बड़ी आजनी में करोड़ों के रुपये के नुकसान का प्राथमिक आकलन है।

बताया जा रहा है कि कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाए जाने का प्रयास शुरू हो गया है। आग की भयावहता से आस पास के लोग भयभीत हैं।

उल्लेखनीय है कि, रायगढ़ में लगी इस आग की तुलना अप्रैल 2024 में रायपुर में लगी आग से की जा रही है। रायपुर के कोटा में CSPDCL के ट्रांसफॉर्मर गोदाम में भीषण आग लगी थी। यह आग साढ़े 3 एकड़ के एरिये फैल गई थी। इस घटना में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर गोदाम लगभग पूरी तरह जल गया था। कई जिलों से पहुंचे 50 से अधिक फायर ब्रिगेड की लगभग 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। सीएम साय देर शाम घटना स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे, उन्होंने वहां कहा था, जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जाएगा और आग कैसे लगी इसकी भी जांच कराई जाएगी।

इस भयानक आगजनी में 3 एकड़ के अंदर रखे सभी कार, बाईक, जेसीबी, सबकुछ जलकर खाक हो गया था। कई ट्रांसफर्मरों से दूसरे दिन भी धुआं निकल रहा था। दोपहर एक बजे गोदाम में आग लगी, जिसके बाद वहां रखे हजारों ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फटने लगे। आग इतना फैला कि 10 कि.मी. दूर तक भी आसमान में धुएं का गुबार दिखने लगा था।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button