विविध ख़बरें

मछली पालन विभाग में 2.16 करोड़ का घोटाला करने वाली महिला अधिकारी गिरफ्तार

राजनांदगांव। मछली पालन विभाग में तत्कालीन सहायक संचालक के पद पर पदस्थ गीतांजलि गजभिये को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गीतांजलि पर विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 2 करोड़ 16 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप था. पिछले कई माह से वो फरार चल रही थी.

राजनांदगांव के मछली पालन विभाग के सहायक संचालक सुदेश कुमार साहू ने इस बारे में राजनांदगांव पुलिस में शिकायत दी थी. शिकायत के अनुसार हितग्राही भुवन लाल की ओर से मछली पालन विभाग राजनांदगांव को तत्कालीन सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव गीतांजली गजभिये ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर योजना में प्राप्त राशि का दुरूपयोग करने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button