छत्तीसगढ़

रायपुर से प्रयागराज जा रही बस ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, 1 यात्री की मौत, 15 से ज्यादा यात्री घायल

गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्रयागराज जा रही बस आज सुबह गौरेला अनूपपुर मार्ग में खैरझिटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 15 से ज्यादा यात्री घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत कार्य शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस से तीर्थ यात्री रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे. इस दाैरान ओवरटेक के चक्कर में बस ने खड़े ट्रेलर को पीछे से ठोक दिया. इस हादसे में बस कर्मचारी की मौत हो गई. वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों को नजदीकी वेंकटनगर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है.

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के चलते गौरेला अनूपपुर मार्ग पर दिन और रात गाड़ियां चल रही. तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाने के चलते आए दिन हादसे भी हो रहे. इस पर लगाम लगाने में पुलिस असफल है.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button