छत्तीसगढ़भिलाई

फरार सटोरिए की पार्टी में शामिल होने वाले इंस्पेक्टर कपिल देव पांडेय और सब इंस्पेक्टर चेतन चंद्राकर हुए PHQ अटैच

भिलाई। पिछले 03 वर्षों से फरार चल रहे सटोरिया धर्मेंद्र जायसवाल के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र कैलाश नगर स्थित श्री राम हाइट्स बंगले पर आयोजित पार्टी में शामिल होना जामुल के थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पांडेय व, छावनी के तत्कालीन थाना प्रभारी वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर को भारी पड़ गया।

सटोरिया धर्मेंद्र जायसवाल एवं मारपीट के मामले में जेल में बंद छोटा भाई मिहिर जायसवाल के साथ पुलिस अधिकारियों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मामले में फोटो संज्ञान में आते ही पुलिस महकमें में हलचल मची पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने तत्काल मामला संज्ञान में आते ही दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की प्रतिवेदन पर से निरीक्षक कपिल देव पांडेय,व सब इंस्पेक्टर चेतन चंद्राकर को तत्काल पुलिस मुख्यालय अटैच किया जाने का आदेश जारी कर दिया ।

बताया जाता है कि इंस्टाग्राम पर जयसवाल परिवार ने ही फोटो पोस्ट किया था फोटो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया इस संबंध में सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में फोटो के साथ समाचार प्रकाशित होने के बाद दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरकत में आए पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से जवाब मांगा दोनों अधिकारियों के संबंध में जांच प्रतिवेदन तत्काल पुलिस मुख्यालय प्रेषित किया गया सटोरिया के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया, सोशल मीडिया में फोटो वह समाचार आते ही पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के कान खड़े हो गए कपिल देव पांडेय एवं चेतन चंद्राकर को आज तत्काल आदेश जारी कर पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button