छत्तीसगढ़

रायपुर में खुलेगा ईडी का पूर्णकालिक जोनल कार्यालय

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए रायपुर के सब-जोनल कार्यालय को पूर्णकालिक जोनल कार्यालय में प्रोन्नत कर दिया है। इसके साथ ही रायपुर में ईडी के पहले संयुक्त निदेशक (जेडीई) के रूप में प्रभाकर प्रभात को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 12 अन्य संयुक्त निदेशकों और 7 अतिरिक्त निदेशकों के साथ की गई है।

रायपुर का ईडी कार्यालय, जो पहले मुंबई जोनल कार्यालय के अधीन कार्य करता था, अब स्वतंत्र रूप से जोनल कार्यालय के रूप में काम करेगा। यह कार्यालय अब सीधे दिल्ली मुख्यालय के अधीन रहेगा। प्रभाकर प्रभात के कार्यभार संभालने के बाद यह बदलाव लागू होगा। पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग और शासकीय धन के दुरुपयोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय वित्त विभाग ने यह कदम उठाया है। जोनल मुख्यालय बनने से कार्यालय का कैडर और कामकाज का स्तर बढ़ेगा।

बता दें कि रायपुर में ईडी कार्यालय की स्थापना करीब आठ साल पहले की गई थी। यह कार्यालय पुजारी पार्क परिसर के किराए के भवन में संचालित हो रहा है। जोनल मुख्यालय बनने के बाद यहां अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इस समय कार्यालय में दो उप निदेशक, सहायक निदेशक, प्रवर्तन अधिकारी, सहायक प्रवर्तन अधिकारी और लिपिकीय स्टाफ कार्यरत हैं। ईडी ने राज्य सरकार से कार्यालय निर्माण के लिए जमीन की मांग की है। जोनल कार्यालय के रूप में प्रोन्नत होने के बाद ईडी की सक्रियता और कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी। यह बदलाव न केवल छत्तीसगढ़ में ईडी की उपस्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों पर कार्रवाई को और प्रभावी बनाने में भी मददगार साबित होगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button