छत्तीसगढ़

ओवरलोड वाहन पलटने से ड्राइवर की हुई मौत

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एनटीपीसी सीपत के राखड़ डैम से राखड़ लोड कर निकले वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया। डैम से नीचे उतरते समय वाहन के पलटने के कारण ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम केवट उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पोंच थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।

शुभम एनटीपीसी सीपत के हरदाडीह डैम से राखड़ लोड कर पत्थलगांव खाली करने जा रहा था। वाहन क्रमांक सीजी 10 बीटी 9914 जैसे ही डैम से नीचे उतरा, अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन के नीचे दबने से शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर सीपत पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत भिजवाया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button