छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

फोरलेन पर कट बंद करते ही फूटा लोगों को आक्रोश, लोगों ने शुक्रवार को फिर किया प्रदर्शन

भिलाई 3। फोरलेन पर पैदल रोड पार करने वालों के लिए बनाए गए कट को बंद करने से भिलाई-3 में आफत की स्थिति बन गई । मेडिकल से दवा लेने, अस्पताल जाने, बच्चों को स्कूल बस तक पहुंचाने, सवारी वाहन पकड़ने, दुकान आने जाने, बाजार पहुंचने आदि में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। शुक्रवार को निर्माण एजेंसी के द्वारा जनता स्कूल मिडिल कट से आगे सिरसा गेट की ओर बने कट को बंद करने का काम शुरू किया गया, इसके साथ ही विरोध भी शुरू हो गया।

कट बंद कर रहे कर्मचारियों को ऐसा करने से रोकते हएु बताया कि हमें किस तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ेगा। वहीं कर्मचारियों ने दाे टूक कहा कि प्रशासन का आदेश है हम कुछ नहीं कर सकते । बावजूद लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ और मौक पर पुलिस बुला ली गई। बहस का दौर लंबा चला परन्तु लोगों ने स्पष्ट कर दिया कि कट बंद नहीं होने देंगे। इतना ही नहीं एक ओर कांक्रीट डाल कर बंद किए गए कट को भी लोगों ने तोड़ दिया। इसके बाद यह तय हुआ कि भिलाई-3 सेंट्रल बैंक के सामने एव शासकीय अस्पताल के सामने वाले कट को बंद नहीं किया जाएगा।

लोगों ने कलेक्टर जनदर्शन् में भी जाने की बात कही। इस दौरान पुलिस ने भी लोगों को समझाया।


उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी भिलाई-3 में इसे लेकर विरोध हुआ था।आजाद चौक के पास कट बंद करने के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया था।लोगों का साफ करना था कि इन मिडल कट से स्कूली बच्चे बुजुर्ग महिलाएं आना-जाना करती हैं। सुरक्षा कारणों से जब इसे बंद किया जा रहा है तो यह भी सोचना चाहिए कि बच्चे स्कूली बस पकड़ने के लिए अथवा बुजुर्ग महिलाएं कैसे फोरलेन को पार करेंगे, क्योंकि जहां यह कट बंद किया जा रहा है वहां से मिडिल कट एक किलोमीटर की दूरी पर है।

इतना ही नहीं भिलाई तीन में रेलवे स्टेशन के सामने के कट को भी बंद कर दिया जा रहा है जहां से यात्री सड़क पार करते हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button