छत्तीसगढ़ के दीपक कुमार गुप्ता ने एशियन रेफरी परीक्षा में हासिल किया द्वितीय स्थान

भिलाई। श्रीलंका के कोलम्बो शहर में दिनांक 1 जुलाई से 8 जुलाई तक एशियन रेफरी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे भारत, श्रीलंका, जापान, मलेशिया, इण्डोनेशिया, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय रेफरी ने भाग लिया l इस इंटरनेशनल रेफरी परीक्षा में भारत एवं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व हेतु दीपक कुमार गुप्ता जो की कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरु नगर, भिलाई में शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत है, ने भाग लिया l इस एशियन रेफरी परीक्षा में कुल 8 देशो से कुल 258 रेफरी जिसमे भारत से 48 रेफरी द्वारा सम्मिलित हुए l

गर्व की बात है की छत्तीसगढ़ से दीपक कुमार गुप्ता ऐसे द्वितीय रेफरी है जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की l

कृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के वाईस चेयरमैन आनंद कुमार त्रिपाठी, कृष्णा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सबिता त्रिपाठी, निजी निदेशक आलोक त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रीता थॉमस और संपूर्ण केपीएस परिवार इनकी इस उपलब्धि पर दीपक कुमार गुप्ता को बधाई दी है l



