छत्तीसगढ़

IDFC फर्स्ट बैंक का किस्त ना पटाने पर युवक पर जानलेवा हमला

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर में IDFC फर्स्ट बैंक के फाइनेंस डिपार्टमेंट के कुछ लोगों ने किस्त ना पटाने पर युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने डंडे से मारकर युवक का सिर फोड़ दिया और चले गए। बाद में घायल को देर रात लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पीटल सुपेला लाया गया।

फरीदनगर निजामी चौक निवासी सैफअली ने बताया कि सय्याद फारुख उनका भांजा लगता है। सोमवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि निजामी चौक में फारुख से फाइनेंस वालों का झगड़ा हुआ है। इसके बाद फारुख को बाइक में बैठाकर सुपेला थाना ले गए। वहां से पुलिसवालों ने उसे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। सैफअली फारुख को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचा। उसके सिर में गहरी चोट होने से काफी खून बह गया था। अस्पताल में उसके घाव की ड्रेसिंग की गई और तीन से चार टांके लगाए गए। उपचार के बाद फारुख सुपेला थाने पहुंचा और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button