सेक्टर 9 अस्पताल के संविदा कर्मचारी ने आईसीयू के चेंजिंग रुम में बनाया स्टाफ नर्स का वीडियो
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर 9 स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र के संविदा कर्मचारी देवेंद द्वारा आईसीयू के चेंजिंग रुम में स्टाफ नर्स का वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। जिसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा दबाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पीड़ित स्टाफ़ नर्स जिसने संविदा कर्मचारी देवेंद्र को स्वयं वीडियो बनाते हुए पकड़ा उसने बदनामी के डर से या यों कहें कि अस्पताल प्रबंधन के दबाव में एफआईआर करने से इंकार कर दिया है।
सेक्टर 9 अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि संविदा कर्मचारी देवेंद्र द्वारा आईसीयू के चेंजिंग रुम के रोशनदान से स्टाफ नर्स और इंटर्न के कपड़े बदलने का वीडियो और फोटो शूट किया गया है। मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल प्रबंधन मोबाइल जब्त करने का दावा करते हुए संविदा कर्मचारी देवेंद्र को नौकरी से निष्कासित करने का दावा कर रहा है।
सूत्रों ने बताया कि संविदा कर्मचारी द्वारा काफी दिनों से स्टाफ नर्स और इंटर्न का वीडियो और फोटो शूट किया जा रहा था। इस मामले को लेकर विशाखा कमेटी सक्रिय हो गई है। वही इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंच चुकी मगर पीड़िता द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराने से उनके हाथ भी बंधे हुए हैं।
इस पूरे मामले को लेकर सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन और बीएसपी के जनसंपर्क विभाग से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो जनसंपर्क विभाग ने बताया कि मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है।