रायपुर

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभास्थल का किया निरीक्षण

कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

रायपुर। कांग्रेस की 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित होने वाली ‘किसान, जवान, संविधान’ जनसभा से पहले रविवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर सभा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। सचिन पायलट ने मंच, पंडाल, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

कांग्रेस की कल होने वाली ‘किसान, जवान, संविधान’ रैली पर छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि “कल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहब रायपुर आ रहे हैं। कानून व्यवस्था अब किसी के नियंत्रण में नहीं है। यहां राजनीतिक नेतृत्व में इतनी खींचतान है कि लोग परेशान हैं। यहां भाजपा की डबल इंजन सरकार है, लेकिन डेढ़ साल बाद भी सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे हम कह सकें कि हमने जो वादे किए थे, वे पूरे हुए हैं।” लोगों ने इसके लिए भाजपा को वोट नहीं दिया था। सरकार को डेढ़ साल हो गए हैं लेकिन वे उन वादों पर खरे नहीं उतरे हैं, जिन पर उन्हें सत्ता में वोट दिया गया था… हम राज्य के विभिन्न गांवों और तहसीलों में पार्टी के लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने पिछले कुछ महीनों में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा उठाए गए हालिया कदमों पर एक बयान जारी किया है। यह सुनिश्चित करना आयोग की जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार मिले।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button