अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

कांग्रेस विधायक के PSO ने की खुदकुशी, 3 राउंड की फायरिंग

बलौदाबाजार। बलौदा बाजार जिले के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पर्सनल सुरक्षा अधिकारी ने रविवार को खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पीएसओ का नाम डिगेश्वर गागड़ा बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार को कांग्रेस विधायक के घर के सामने वाले घर मे हुई है. डिगेश्वर कांग्रेस विधायक के निजी सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात था. जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले ही पीएसओ ने लव मैरिज की थी. पीएसओ ने खुद पर 3 बार फायरिंग की. विधायक इंद्र साव ने जानकारी देते हुए बताया कि डिगेश्वर का व्यवहार बिल्कुल सामान्य था. भाटापारा से कांग्रेस के विधायक इंद्र साव के घर के सामने ही उनके सुरक्षा अधिकारी डिगेश्वर गागड़ा का क्वार्टर है. रविवार दोपहर करीब 3 बजे डिगेश्वर खाना खाने का कहकर अपने क्वार्टर में गया था. जहां साढ़े 3 बजे के आसपास उसने खुद को गोली मार ली. गोली लगते ही गागड़ा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग गागड़ा के क्वार्टर में पहुंचे तक तक गागड़ा की मौत हो चुकी थी. लोगों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची भाटापारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि विधायक के पीएसओ का शव उसके क्वार्टर में मिला था. शव पर बुलेट इंजरी के निशान भी है. घटनास्थल से बुलेट के 3 खाली खोखे भी बरामद हुए हैं. FSL की टीम ने मौके से सैम्पल कलेक्ट कर लिए हैं. घटना के पीछे क्या कारण हैं और घटना को कैसे अंजाम दिया? ये जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

घटना पर विधायक इंद्र साव ने बताया, ”विधानसभा चुनाव के बाद से ही डिगेश्वर गागड़ा उनकी सुरक्षा में तैनात था. विधायक के मुताबिक डिगेश्वर का व्यवहार बहुत ही सामान्य था, उसने एक महीने पहले ही लव मैरिज की थी. आज सुबह भी वो हमेशा की तरह ही काम पर आया था. दोपहर के खाना खाने अपने क्वार्टर में गया था. विधायक के मुताबिक किसी पारिवारिक कारण के चलते उनके पीएसओ ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा. जांच के बाद कारण स्पष्ट होंगे.”

Related Articles

Back to top button