छत्तीसगढ़

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की कार पर हुआ पथराव, हमले में बाल बाल बची प्रत्याशी

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। देर रात हुए हमले में प्रत्याशी बाल बाल बच गईं लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार कोटा जनपद पंचायत के कारगिखुर्द क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरस्वती भास्कर साहू पर बीती रात हमला किया गया, हमलावरों ने उनकी कार पर ईंट और पत्थर से पथराव किया जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। सरस्वती भास्कर साहू इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह हमला उनको हराने की नियत से किया गया है।

चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए भरी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जगह जगह पुख्ता सुरक्षा के दावे किए जा रहे हैं उसके बाद भी असामाजिक तत्व ऐसी गंदी हरकत कर जनसेवक के ऊपर हमला कर डराने और क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं, चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है उसके बाद भी उनके ऊपर हुए जानलेवा हमला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।उन्होंने इस घटना की गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

इससे पहले, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान, सरकंडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा में हार से बौखलाए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने पोलिंग पार्टी पर हमला किया था, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके अलावा, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के बीच विवाद की खबरें भी सामने आई हैं, जहां विधायक ने जिलाध्यक्ष को ‘चपरासी’ कहकर संबोधित किया था।
इन घटनाओं से क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ता दिख रहा है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button