विविध ख़बरें

भिलाई में मिले स्वाइन फ्लू के 5 मरीज…

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

भिलाई। भिलाई में स्वाइन फ्लू के 5 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वाइन फ्लू से पांच लोग पीड़ित बताए जा रहे हैं, जो इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसके लक्षण व बचाव के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है।

जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू के मरीज सेक्टर-4 भिलाई, सेक्टर-5 भिलाई, रिसाली तथा कुम्हारी क्षेत्र के हैं। सेक्टर-5 में मिले मरीज पति पत्नी है और वे रायपुर के एक निजी अस्पताल में काम करते हैं। एक मरीज कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहा है। वहीं रिसाली में मिला मरीज बस्तर क्षेत्र का रहने वाला है। इनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग के डा.सीबीएस बंजारे ने बताया कि सभी मरीज अन्य क्षेत्रों से संक्रमित हुए हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू के लक्षण व बचाव के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसका संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बरती जानी वाली सावधानियों से भी अवगत कराया जा रहा है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button