पूर्व सीएम भूपेश बघेल के स्वागत में पहुंचे कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट

अंबिकापुर। अंबिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में खड़े युवक कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। गांधी चौक पर भूपेश बघेल के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं। उनके काफिले के पहुंचने से पहले ही कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गया।
जानकारी के अनुसार युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी के लिए गांधी चौक पर जुटे थे। कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच किसी बात पर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लात-घूंसे चलने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
भूपेश बघेल 17 मार्च को कुनकुरी में नगर पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान वे पहले रायपुर से अंबिकापुर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने पत्रकारों से भी चर्चा की और फिर कुनकुरी के लिए रवाना हुए।