छत्तीसगढ़

सीएम विष्णुदेव साय ने पर्वतारोही निशा यादव से कहा आर्थिक हालात से हौसले पस्त नहीं होते, छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है

रायपुर। कहते हैं जब सपना ऊंची उड़ान का हो तो मंजिल कितनी भी दूर हो, अंत में मिल ही जाती है। कुछ प्रतिभा ऐसी होती है, जिनमें जज्बा तो बहुत होता है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से प्रतिभा समाप्त हो जाती है। ऐसी ही परिस्थिति से जूझ रही बिलासपुर चिंगराजपारा के ऑटो चालक की बेटी और पर्वतारोही निशा यादव जिसका सपना है कि वो भी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर चढ़कर देश का झंडा फहराए, लेकिन पैसों की कमी उसे मुकाम हासिल करने में बाधा बन रही थी कि शुक्रवार को निशा यादव के पास एक फोन आया किसी ने उससे कहा आपको किलिमंजारो चढ़ना है, आप खर्च की चिंता न करें। निशा चकित हुई और आश्चर्य से पूछा आप कौन हैं, सामने से आवाज आई बेटा मैं विष्णु देव साय बोल रहा हूं। निशा ने आश्चर्यचकित भाव से कहा आप सच में मुख्यमंत्री बोल रहे हैं। उसे यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने पूरी बात बताई और कहा कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें। छत्तीसगढ़ के हर एक बेटी का सपना पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ खड़ी है।

सीएम श्री साय ने निशा यादव के साथ पर्वतारोहण के बारे विस्तार से बात की। निशा ने सीएम को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस की चढ़ाई के दौरान आई चुनौतियों के बारे में बताया। उसने बताया कि पर्वत की यात्राएं रोमांच से भर देती हैं। पर्वतों की चोटी पर तिरंगा फहराना गर्व से भर देता है। निशा ने आगे बताया कि, अब अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करना चाहती हैं और उनका अंतिम लक्ष्य माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने का है। निशा ने नम आवाज में सीएम को आगे बताया कि, मैं पिछले कई दिनों से सो नहीं पा रही थी। मेरे पिता ऑटो चालक है और मेरे सपने को पूरा कर पाना उनके लिए कठिन था। मन में बड़ी दुविधा थी कि यह कैसे संभव हो पाएगा, मेरा सपना कैसे पूरा होगा । आज आप ने मेरी सारी चिंताओं को दूर कर दिया है। मुख्यमंत्री जी मैं आपको बहुत धन्यवाद देती हूं।


निशा की आत्मविश्वास भरी इन बातों को सुनकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ को अपनी बेटियों पर गर्व है। हम चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ की बेटी माउंट एवरेस्ट पर भी तिरंगा फहराए। उन्होंने कहा कि, आर्थिक हालात से हौसले पस्त नहीं होते। उन्होंने निशा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आपका आत्मविश्वास और जुनून जरूर आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाएगी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button