छत्तीसगढ़रायपुर

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा

रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से की चर्चा

रायपुर। नई दिल्ली से रायपुर लौटे CM विष्णुदेव साय ने रायपुर विमानतल में पत्रकारों से चर्चा‌ में कहा कि 27 तारीख को नीति आयोग की बैठक हुई। नीति आयोग के अध्यक्ष और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक संपन्न हुई। इसमें सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और नीति आयोग के उपाध्यक्ष समेत सभी अधिकारी शामिल हुए और बड़ी ही सार्थक चर्चा हुई। 2047 तक देश को विकसित भारत के रूप में खड़ा करना है। हम लोग भी विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रहे हैं। सभी वर्गों से रायसुमारी करके विजन डाक्यूमेंट तैयार हो रहा है। जिसको 1 नवंबर प्रदेश के स्थापना दिवस के दिन जनता को समर्पित करेंगे| उस विषय में भी हमने वहां पर जानकारी दी है।

देश के कृषि पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हुई है और जो यहां के गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए और हम लोग सरकार बनते ही जिसकी स्वीकृति दे दी है इस विषय में चर्चा हुई है| इसके अलावा नक्सली क्षेत्र में जो शहीद होते हैं और जो आत्मसमर्पण करते हैं ऐसे लोगों को अलग से प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए इन सभी का आग्रह किया गया है, उन्होंने हमारी बात सुनी है|

सीएम साय‌ ने कहा कि अब राहुल गांधी की बातों में कोई वजन नहीं रहा है। वह कुछ भी बोलते हैं। आब तो इतने बड़े नेता प्रतिपक्ष हो गए विपक्ष के नेता हो गए उस वजन से उन्हें बात करनी चाहिए, लेकिन वह करते नहीं है। साथ ही कहा कि आज पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पर है और हमारे प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास और सब का प्रयास का मूल मंत्र मानते हुए इसका काम कर रहे हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button