मनेन्द्रगढ़

हम बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और परम्पराओं की जानकारी भी देते हैं,प्राचार्य नीरजा

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी,कालापानी कहे जाने वाले जनकपुर में जब हमने स्कूल की शुरुआत की थी, तब यहां की स्थितियां बहुत विपरीत रहीं, सामाजिक जीवन भी कठिन दौर से गुजर रहा था, ऐसे में हमने कम से कम शुल्क पर बेहतर शिक्षा व संस्कार देने के लिए यह विद्यालय प्रारंभ किया था,वंदना शिशु शिक्षा निकेतन हाईस्कूल के पच्चीस साल पूरे होने पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपरोक्त उद्बोधन देते हुए संस्था प्राचार्य व संस्था संचालक नीरजा सिंह ने कहा कि हम बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और परम्पराओं की जानकारी भी देते हैं, साथ ही सामाजिक व्यवहार भी सिखाते हैं।
इस अवसर पर मां सरस्वती के पूजन अर्चन के बाद छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें लोकनृत्य, नाटक,गायन और राम लीला आदि अनेक प्रस्तुतियां दीं गई तथा विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम 2024 की शुरुआत की गई जिसमें बच्चों ने अनेक मॉडल प्रदर्शित किए।
श्रीमती सिंह ने बताया कि पिछले 25 वर्षों में विद्यालय ने अनेक चुनौतियों का सामना कर अपना स्थान बनाया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button