छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा पाकिस्तान को सबक सिखाकर रहेगा भारत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुंबई का कार्यक्रम रद्द कर रायपुर लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर सीएम साय ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कहा, पाकिस्तान ने जो दुस्साहस किया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा. कल ब्ब्ै की बैठक में जो फैसला किया गया है, वो उनके मुंह पर तमाचा है. पाकिस्तान को हमारा देश सबक सिखाकर रहेगा.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुंबई दौरे को लेकर कहा, 2 दिन का मुंबई प्रवास था पर जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश दिवंगत हो गए. आज उनकी अंतिम यात्रा है इसलिए दौरा छोड़कर आ गए. उद्योग मंत्री मुंबई में मौजूद है. वे कर्यक्रम खत्म करके लौटेंगे.

सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान को लेकर लिए गए 5 बड़े फैसलों को लेकर सीएम ने कहा, पिछले समय में भी पाकिस्तान द्वारा अटैक का करार जवाब दिया गया था, फिर भी पाकिस्तान बाज नहीं आया. जो दुःसाहस किया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे।

विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के इशारे पर “धर्म” पूछकर हिंसा करने वाला हर आतंकी मानवता का दुश्मन है, आज देश चाहता है कि इस मानसिकता का खात्मा हो और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस आतंक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करेंगे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button