छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवाराज चौहान से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

रायपुर/ नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और बैठक में छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। सीएम श्री साय और केंद्रीय मंत्री श्री चौहान के बीच हुई इस मुलाकात में राज्य की कृषि नीतियों, छत्तीसगढ़ के कृषि विकास पर पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान छत्तीसगढ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि, पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक दूसरे दिन भी जारी रही। इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य की प्रमुख योजनाओं,आम लोगों के शासन के प्रति फीडबैक और राजनीतिक घटनाक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। सीएम श्री साय ने छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं की सफलता को रेखांकित करते हुए बताया कि, राज्य सरकार ने महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों, किसानों, और नक्सल उन्मूलन के लिए कई महत्वपूर्ण पहल किए हैं। इसके कारण छत्तीसगढ़ को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में एक आदर्श राज्य बनाया है। सीएम श्री साय ने अपनी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की रणनीतियों की प्रभावशीलता का विशेष उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि, राज्य ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया है, जिससे योजनाओं की सफलता में वृद्धि हुई है और स्थानीय लोगों का शासन में विश्वास भी बढ़ा है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button