विविध ख़बरें

CG Breaking स्पेशल कोर्ट ने DMF घोटाले के आरोपियों निलंबित आईएएस रानू साहू और माया की रिमांड बढ़ाई

रायपुर। कोरबा जिले में हुए DMF घोटाले में गिरफ्तार पूर्व कलेक्टर रानू साहू और आदिवासी विकास विभाग की पूर्व सहायक आयुक्त माया वारियर को आज ED ने विशेष कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपियों की 5 दिनों की कस्टोडियल रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस आदेश के बाद अब रानू साहू और माया वारियर 5 नवंबर तक जेल में रहेगी।

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा में कलेक्टर रहीं। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ रहीं। तब DMF की बड़ी राशि आदिवासी विकास विभाग को प्रदान की गई थी, जिसमें घोटाले का आरोप है। इसका प्रमाण मिलने के बाद ED ने माया वारियर को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं बतौर कलेक्टर रानू साहू पर भी DMF की रकम का अनाप-शनाप तरीके से खर्च करने का आरोप है। ED ने इसकी जांच में कई बड़े खुलासे करते हुए बताया कि DMF की रकम का बड़ा हिस्सा कमीशनखोरी में खर्च किया गया था।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button