भिलाई

भारतीय मज़दूर संघ के 70 वें स्थापना दिवस पर लगातार जारी सेवा संघर्ष एवं सम्मान का उत्सव

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया 70 वां स्थापना दिवस

भिलाई। भरतीय मजदूर संघ के 70 वें वर्ष में पदार्पण के गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन द्वारा लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है । इसी के तहत सोमवार को धमन भट्टी 1 से 8 तक कार्यरत उत्कृष्ट युवा महिला सहकर्मियों का सम्मान किया गया । सम्मान पाने वाले सहकर्मियों श्रीमती ममता सावरकर, उर्मि वर्मा, हसीना बेगम, दिव्या, रानी टोपपो, ज्योति कुमारी, रंजू कुमारी, शेषगिरी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर संघ के महामन्त्री ने सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर भारतीय मज़दूर संघ राष्ट्रहित मज़दूर हित एवं उद्योग हित का संदेश दिया गया। उसके पश्चात उत्कृष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ के संयुक्त महामन्त्री प्रदीप कुमार पाल ने किया। संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू ने सभी को भारतीय मज़दूर संघ की रीति नीति से अवगत कराया। उत्कृष्ट सम्मान समारोह में चन्ना केशवलू महामंत्री भिलाई इस्पात मजदूर संघ और अन्य भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सम्माननीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू ने भारतीय मजदूर संघ भिलाई इस्पात मजदूर संघ के इस आयोजन पर सभी सहकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात मज़दूर संघ इसी तरह कार्य निरंतर कर्मचारियों की सेवा में लगे रहेगा। उन्होंने भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन द्वारा आयोजित इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों और सम्मानित कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू, पूरन लाल साहू , बिबास सिन्हा, राजेश बघेल, मातृ शक्ति, अनिल राय एवं कर्मचारी साथियों सहित सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button