ब्रेकिंग: बीएसपी के धमन भट्टी 08 में हुई आगजनी से भारी मात्रा में केबल जले, स्टोर को भी हुआ नुकसान…

भिलाई। 15 -16 अगस्त की रात्रि भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस 8 के डस्ट क्रिएचर फटने से धमन भट्टी की आग में स्टोर सहित आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना मिलते ही, चार से पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना हुई। संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी सूचना मिलते ही ब्लास्ट फर्नेस आठ के लिए रवाना हो गए थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक ने बताया कि इस आगजनी में काफी नुकसान हुआ है भारी मात्रा में केबल जल गए हैं आसपास विद्युत व्यवस्था को ठप्प कर दिया गया है फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में कर ली है, इस आज जाने की सूचना मिलते ही प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे । इस संबंध में प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से कतराते नजर आए।


बताया जाता है कि डस्ट क्रिएचर का बल्ब खुलने से यह घटना हुई है सूत्रों के अनुसार जान माल का नुकसान होने की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।



