अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़भिलाई

ब्रेकिंग ACB-EOW की टीम ने छापेमारी आम्रपाली निवासी स्टील कारोबारी अशोक अग्रवाल के की छापेमारी

भिलाई। आबकारी घोटाले मामले में ACB और EOW ने छत्तीसगढ़ के 20 से 25 ठिकानों पर दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर समेत कई जिलों में कई ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि, कई कारोबारी और आबकारी अधिकारियों के ठिकानों पर EOW की रेड कार्रवाई जारी है।


इस्पात नगरी भिलाई में हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली कॉलोनी निवासी अशोक अग्रवाल के यहां ACB का छापा पड़ा है। बता दें कि, सुबह 4 बजे से ACB की टीम रेकी कर रही थी। छापा मारने के 4 गाड़ी में अधिकारी और पुलिस पहुंचे हुए है। बता दें कि, व्यापारी अशोक अग्रवाल स्टील इंड्रस्ट्रीज से जुड़े हैं।

खबर पर अपडेट जारी है…

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button