रायपुरविविध ख़बरें

बीजेपी ने ट्वीट कर कहा असली सुपर सीएम तो “आपकी सौम्या” थी भूपेश जी

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट का दिया जवाब

रायपुर । सियासत में असली ‘सुपर सीएम’ के प्रश्न पर बवाल मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इंटरनेट मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय के मीडिया को दिए गए एक स्वाभाविक हास्य बयान को राजनीतिक रंग देकर घिर गए हैं।


भूपेश ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा करके टिप्पणी की है कि ‘अभी तक यह पता नहीं चल रहा था कि सरकार कौन चला रहा है, अब स्पष्ट है।’

दरअसल, इस वीडियो में कौशल्या साय मीडिया से अपने क्षेत्र के बारे में कहती दिख रही हैं कि मैंने बिना टिकट मांगे, बिना लड़े, दूसरों को लड़वाया है और मैं एक क्षेत्र की विधायक व सांसद भी हूं। मैं अब सुपर सीएम के नाम से जानी जाती हूं।

Related Articles

Back to top button