भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के पत्रकारों पर दिए बयान की कड़ी निंदा की

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत के बयान की कड़ी निंदा की है। चिमनानी ने उनके विवादित बयान पर कहा कि पत्रकार दिन रात मेहनत करते हैं। संघर्ष करते हैं,खबरों के लिए जूझते हैं। वो आज 44 डिग्री में झुलसते हुए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवर कर रहे थे। उनकी मेहनत की कमाई पर इस प्रकार का गंदा बयान सच में बहुत दुखी करने वाला है। उन्होंने कहा कि पूरे पत्रकार समुदाय को इस तरह से नीचा दिखाना माफी के लायक नहीं है। कांग्रेस का यह बयान पत्रकारों के लिए कांग्रेस की नफरत और घृणा का जीता जागता प्रमाण है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में मंगलवार को रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि टीवी चौनल में बैठने वाले एंकर जो बड़ी-बड़ी बाते करते हैं, उनकी सैलरी उन विज्ञापनों से आती है, जो उनकी आवाज को दबाने के लिये दिए जाते हैं।
बीजेपी ने उनके इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे शर्मसार करने वाला बयान करार दिया है।