छत्तीसगढ़

भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक आदिवासी को मोहरा बनाकर किया शराब घोटाला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला केस में ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी पर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जिस प्रकार से एक आदिवासी को मोहरा बनाकर शराब घोटाला किया है। उससे यह स्पष्ट होता है कि आदिवासी के प्रति बघेल की सोच क्या है? प्रथमदृष्टया तो यही प्रतीत हो रहा है कि, अपराध तो पूर्व आबकारी मंत्री द्वारा किया गया था। लेकिन मास्टरमाइंड तो अभी पीछे बैठा है। श्री नबीन ने कहा कि कानून इतना मजबूत है कि उस मास्टरमाइंड को भी पकड़ निकलेगा। मास्टरमाइंड कतई नहीं बचेगा।

भाजपा संगठन चुनाव कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया के सिलसिले में गुरुवार को राजधानी पहुंचे। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री नबीन ने विमानतल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, भूपेश बघेल ने जिस प्रकार से एक आदिवासी को मोहरा बनाकर शराब घोटाला किया है। उससे यह स्पष्ट होता है कि आदिवासी के प्रति बघेल की सोच क्या है और बघेल किस सोच के लिए जाने जाते हैं? उन्होंने आगे कहा कि, भूपेश बघेल यह अच्छी तरह समझ लें कि शराब घोटाले में संलिप्त कोई भी आरोपी बिल्कुल नहीं बचेगा, चाहे वह कोई भी हो। एक आदिवासी को बघेल ने मोहरा जरूर बनाया है लेकिन इस अपराध का जो असली जनक है, कानून वहां तक भी पहुंचेगा।

श्री नवीन ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध कहने पर भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 2 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला कांग्रेस शासन के समय ही तो सामने आया था और केंद्रीय एजेंसिययां कई बार तो उनके पास भी रही है। विभिन्न राज्य सरकारों में जांच एजेंसियां रही हैं। डॉ. रमन सिंह की सरकार जाने के बाद भूपेश बघेल खूब शेखी बघारते रहे कि हम यह करेंगे, वह करेंगे। लेकिन 5 साल तक सरकार में रहते हुए वह क्यों कुछ नहीं कर पाए? उनके पास भी स्थानीय स्तर पर जांच एजेंसियां थी। लेकिन उनके पास तथ्य नहीं थे और आज तथ्य हैं। इसलिए घोटालों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई हो रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button