छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा “राहुल गांधी हाफिज से भी बड़े पाकिस्तान के ‘मुहाफिज’ बनने की कोशिश क्यों कर रहे हैं”…?

रायपुर। भाजपा के राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी शनिवार की शाम रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के “भाजपा का झंडा सिर्फ बर्तन साफ ​​करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़े का टुकड़ा है” वाले बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “आज वह जिन पार्टियों के साथ खड़े हैं, उनके शासन के दौरान कश्मीर में पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे देखे जाते थे।” हम सभी पार्टियों का सम्मान करते हैं। लेकिन उनके शासन के दौरान, राष्ट्रीय ध्वज का भी सम्मान नहीं किया गया। आज वे जिन लोगों के साथ खड़े हैं, वे पूछते हैं कि यह कहाँ लिखा है कि राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना चाहिए और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए। इसलिए, मुझे लगता है कि अगर वह अपने बयान का विश्लेषण करेंगे, तो उन्हें बेहतर समझ में आएगा कि उनकी पार्टी बालासाहेब ठाकरे की उस महान विरासत को आगे नहीं बढ़ा रही है जिसका वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका के साथ भारत की व्यापार वार्ता पर ट्वीट पर कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के पद की गरिमा समझनी चाहिए।

इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए ‘आत्मसमर्पण’ शब्द का इस्तेमाल किया था। इस शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री या सेना प्रमुख ने भी नहीं किया, कि भारत ने ‘आत्मसमर्पण’ किया। मौलाना मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों ने भी इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। यह समझ से परे है कि राहुल गांधी हाफिज से भी बड़े पाकिस्तान के ‘मुहाफिज’ बनने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस प्रवक्ता इसे बेहतर तरीके से समझा सकते हैं,”

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button