छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें
भिलाई के सेक्टर-7 दशहरा मैदान गणेश पंडाल में बप्पा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

भिलाई। गणेश चतुर्थी महोत्सव के दूसरे दिन भिलाई सेक्टर-7 दशहरा मैदान गणेश पंडाल में युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस वर्ष का आकर्षण ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ थीम है, जिसकी भव्य सजावट और अद्भुत प्रस्तुति को श्रद्धालु खूब सराह रहे हैं। पंडाल में सजी सजावट और झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। हर कोई अपने आराध्य विघ्नहर्ता गणेश जी के चरणों में आशीर्वाद पाने को आतुर दिखाई दिया।

युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने अध्यक्ष चिन्ना केशवलु ने बताया कि आने वाले दिनों में विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें भक्ति संगीत, विशेष झांकियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल रहेंगी।
समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित पधारकर बप्पा के दर्शन करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।


