माइलस्टोन अकादमी में छात्राओं के लिए गर्ल्स टॉक के दूसरे चरण का आयोजन

भिलाई। मंगलवार को माइलस्टोन सीनियर विंग में कक्षा छठवीं से आठवीं तक की छात्राओं के लिए शाला की डायरेक्टर श्रीमती ममता शुक्ला के द्वारा गर्ल्स टॉक के तहत प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गर्ल्स टॉक के अंतर्गत आने वाले अति संवेदनशील विषयों से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ताकि छात्राएँ अपने मन की बात को सहजता से पूछ सकें। जीवन में ध्यान और लक्ष्य को कैसे बढ़ाया जाए ? तथा फोकस का निर्माण कैसे किया जाए? इन प्रश्नों के साथ डायरेक्टर डॉक्टर श्रीमती ममता शुक्ला ने सभी बच्चों के मन को पढ़ते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।
छात्राओं ने भी अपने मन की बात को प्रश्नों के तौर पर बड़ी सहजता से पूछा | जिन प्रश्नों को पूछने में वे संकोच महसूस करती हैं, हिचकती हैं ऐसे प्रश्नों को भी उन्होंने डायरेक्टर मैडम से बड़े सहज तरीके से पूछा और उनके उत्तर भी बड़े ही सहजता से प्राप्त किए|
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं से उन्होंने कहा कि अपने मन की बात अपने किसी खास के साथ जरूर साझा करनी चाहिए| जिससे जीवन में कोई तकलीफ ना आए |