छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

दुर्ग से बरहमपुर नई रेल सुविधा का लाभ भिलाई वासियों को मिलना चाहिए : के. उमाशंकर राव

भिलाई। आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के उमाशंकर राव ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस बरहमपुर से दुर्ग होते हुए सूरत चलाया जा रहा है।जिसके कारण भिलाई छत्तीसगढ़ में आंध्र उत्कल वासियों की बसाहट अत्यधिक संख्या में है। इसके पूर्व भी इसी तरह कई रेल चलाया गया है।
जिसका लाभ भिलाई छत्तीसगढ़ आंध्र उत्कल वासियों को नहीं मिल पाया है। हमारी मुख्य मांग को रेल प्रशासन अनदेखा कर रहा है। जिसके कारण भिलाई से पलासा, बरहमपुर आना जाना कष्टदायक हो रहा है।

आंध्र उत्कल संघर्ष समिति के आंदोलन प्रदर्शन के अलावा दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल दो बार लोकसभा में दो बार रेल मंत्री से व्यक्तिगत मिल कर छत्तीसगढ़ को नई रेल की सौगात की मांग किए। इसके अलावा विधायक रिकेश सेन भी उक्त संदर्भ प्रयास किए। उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

श्री राव बताया कि जिस मांग को लेकर आंदोलन प्रदर्शन किए उस मांग पर पूर्णतया सफलता मिलना चाहिए। पुनः स्मरण हेतु जन प्रतिनिधियों से निवेदन है कि दुर्ग से बरहमपुर नई रेल सुविधा भिलाई वासियों को मिलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button