छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने कहा घटना में शामिल नक्सली कैडर को बख्शा नहीं जाएगा

शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को अमर वाटिका में दी गई श्रद्धांजलि

जगदलपुर। कोंटा जिले में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को बुधवार को अमर वाटिका में श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, सांसद

महेश कश्यप, जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी भी शहीद गिरपुंजे को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सभी ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और 2 मिनट का मौन धारण किया।

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, यह घटना काफी निंदनीय है। बस्तर की शांति के लिए लगे जवान और अधिकारी नक्सलियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। सिंह देव ने आगे कहा कि, दो अन्य घायल अधिकारियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर कामना कर रहे हैं।

वहीं आईजीबस्तर आई जी सुन्दर राज पी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, इस घटना में शामिल नक्सली कैडर को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है और नक्सलियों का अंत अब पास है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button