अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दुर्ग

तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू को एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

दुर्ग । एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर ने तहसील कार्यालय बोरी में पदस्थ बाबू वीरेन्द्र तुरकाने को 17,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रार्थी झनेन्द्र कुमार ने ACB को शिकायत दी थी कि ग्राम टेकापारा में खरीदी गई 4 जमीनों के नामांतरण के एवज में बाबू द्वारा 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। सत्यापन के दौरान सौदा 17,500 रुपये में तय हुआ।

आज 3 जुलाई 2025 को ट्रैप की कार्रवाई में आरोपी बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button