छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री राधिका खेरा ने बोला बड़ा हमला, कहा “अब 30 अप्रैल 2024 की शाम वाला CCTV वीडियो भी दिखाइए”

रायपुर। हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल राजीव भवन से चोरी हो गया था। जिसके बाद अब सियासी तकरार शुरू हो चुकी है। बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ ने इस मामले को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भवन के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वीडियो सामने लाओ।

बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जय जोहार दीपक बैज जी आपने दावा किया कि @INCChhattisgarh मुख्यालय, रायपुर में हर कोने में CCTV है, तो 30 अप्रैल 2024 की शाम का वीडियो जनता के सामने रखने में किस बात की हिचक है? या फिर ये भी @RahulGandhi जी के खोखले दावों की तरह एक और झूठ है, जो कभी साबित नहीं होता? जिस कांग्रेस मंच से आपके नेत्तृत्व में मुझ पर अपमानजनक और झूठे आरोप लगाए गए, अब वही मंच से अपने ‘महिला सम्मान’ का सच क्यों नहीं दिखा देते? सवाल सीधा है: क्या आप सच का सामना करेंगे, या फिर कांग्रेस के झूठ के पर्दे बने रहेंगे?

बता दें कि 29 जून रविवार को राजीव भवन में एनएसयूआई की बैठक के दौरान एक अजीब वाकया हो गया। यहां पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल फोन अचानक गायब हो गया। जिसे पूरे राजीव भवन में अफरातफरी मच गई। जैसे ही मोबाइल गुम होने की खबर फैली भवन के अंदर हलचल मच गई। बता दें कि पीसीसी चीफ दीपक बैज रविवार को एनएसयूआई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके मोबाइल गायब होने की खबर मिली। ​देखते ही देखते पूरे भवन में हलचल हो गई। माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया। भवन के भीतर खोजबीन जारी है।

हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि उनका मोबाइल आखिर चोरी हुआ है या कही रखकर भूल गए हैं। लेकिन इतना जरूर है कि मोबाइल गायब होने से नेताओं के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button