छत्तीसगढ़

चुनाव हारने के बाद उग्र भीड़ ने मतदान दल पर किया हमला, मतपेटी लूटने की कोशिश नाकाम

बिलासपुर। चुनावी जीत का जश्न तो मनाया जाता है, लेकिन हार को सहन करना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में सामने आया, जहां चुनाव में पराजित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतदान दल को बंधक बना लिया और पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि दो से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

घटना लगरा ग्राम पंचायत की है, जहां दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के दौरान स्थिति बिगड़ गई। जैसे ही एक प्रत्याशी की हार की घोषणा हुई, वह और उसके समर्थक पुनर्मतगणना की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो गुस्सा हिंसा में बदल गया। गुस्साए समर्थकों ने मतगणना स्थल पर जमकर हंगामा किया और मतदान कर्मियों पर हमला कर दिया।

हालात बिगड़ने पर तैनात पुलिस बल को भी निशाना बनाया गया और उन पर पत्थर फेंके गए। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया।

पुलिस ने 14 नामजद सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। इस हिंसक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सतर्कता के चलते अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button