अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

व्यापारीयों पर प्राणघातक हमला कर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार

सरगुजा। सरगुजा जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में सोना- चांदी के आभूषणों की बिक्री करने वाले दो सगे भाइयों को अज्ञात हमलावरों ने लुटपाट की घटना को अंजाम देने के मकसद से बंदुक से प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचा कर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं पुलिस द्वारा उक्त घटना को संज्ञान में लेकर घटना स्थल पर पहुंच घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार कट्टा को जप्त कर अज्ञात हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
और उक्त मामले पर जांच/ विवेचना शुरू कर कर दी है।

Oplus_131072
Oplus_131072

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना- जनकपुर के 2 सराफा व्यापारीयों पर फायरिंग कर लूटपाट की गई है । उक्त व्यापारी जो सगे भाई बताये जा रहे हैं । उक्त घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो रहा है। उक्त घटना में व्यापारीयों के कंघे पर देशी कट्टे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उक्त लूटपाट के वारदात को अंजाम देकर अज्ञात आरोपी मध्यप्रदेश क्षेत्र की ओर भाग खड़े हो गए हैं।

Oplus_131072

उक्त वारदात ग्राम- पंचायत माड़ीसरई के समीप की बताई जा रही है जहां उक्त घटना को अंजाम दिया गया है । उक्त दोनों व्यापारी भाई जो कि हरचौका बाजार में अपनी दुकान संचालित करते हैं।जहां से वह अपने घर की ओर वापस लौट रहे थे ।इसी दौरान ग्राम- माड़ीसरई के पास घात लगा बैठे अज्ञात बदमाशों के द्वारा उक्त दोनों व्यापारीयों पर हमला कर सोने – चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को लूट रफ्फूचक्कर हो गये है। वहीं लुटेरों के भागने के दौरान उक्त बदमाशों की वाहन दो पहिया मोटर सायकल में से एक मोटर सायकल दुर्धटना ग्रस्त हो गई। उक्त वजह से घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी वाहन सहित बंदुक को घटना स्थल पर ही छोड़ जंगल और अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे । मौके पर पहुंच पुलिस ने देशी कट्टा सहित घटना में प्रयुक्त किया गया मोटर सायकल को जप्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button