विविध ख़बरें

देवी दर्शन करने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप नहर में गिरी, दो बच्चे नहर में लापता

सक्ति। सक्ती जिले में ग्रामीणों को लेकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे के दौरान पिकअप में 2 बच्चों समेत 20 लोग सवार थे, जो कि नवरात्रि में देवी दर्शन और जगराता देखने के लिए गांव से रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि पिकअप का चालक नशे में चूर था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी है। स्थानीय लोगों की मदद से नहर में गिरे लोगों को बाहर निकाला गया, वहीं नहर में लापता दो 6 वर्षीय बच्चों की तलाश की जा रही है।

यह भीषण हादसा नगरदा थाना क्षेत्र के मोहगांव बरपाली के पास की है। बताया जा रहा है कि सक्ती थाना क्षेत्र के बेलाचुआं निवासी ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर नवरात्रि में जगराता कार्यक्रम देखने जा रहे थे। इस दौरान शराब के नशे में धुत्त चालाक का पिकअप पर से नियंत्रण हट गया। जिससे तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

इस हादसे में पिकअप सवार सभी लोग पानी में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। पिकअप में सवार 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिये जाने की जानकारी सामने आ रही है।

वहीं पिकअप में सवार 6 वर्षीय नाबालिग बालक चंन्द्रा व अशोक जायसवाल घटना के बाद से लातपा बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button