मोबाइल लेनदेन को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

बिलासपुर। देर रात बिलासपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मनोहर लॉज के सामने ज्वालीनाला पुल के पास आपसी विवाद के दौरान एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि यह हत्या मोबाइल के लेनदेन को लेकर हुई झड़प में हुई है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। खूनी वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक दादू उर्फ दीपक साहू और आरोपी गणेश रजक के बीच मोबाइल के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान दोनों में बहस बढ़ गई, जो आगे जाकर मारपीट में बदल गई। इस झड़प में आरोपी गणेश ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया।
वहीं मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेश रजक को गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।