छत्तीसगढ़बिलासपुरविविध ख़बरें

मछली पकड़ने गए 7 युवकों का दल अरपा नदी के तेज बहाव की धार में फंसा, एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सही- सलामत रेस्क्यू किया

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के अरपा नदी में सात युवकों का दल तेज बहाव की धार में फंस गया। ये सभी युवक मछली पकड़ने गए थे, उसी समय अचानक नदी में तेज पानी आ गया और वे बहने लगे। जिसके बाद मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी सूचना SDRF को दी। जिसके बाद इन्हें सही- सलामत रेस्क्यू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सात युवकों का दल अरपा नदी में मछली पकड़ने गया हुआ था। इसी बीच नदी का बहाव तेज हो गया और ये सभी बहने लगे। जिसके बाद इन्होने चीख- पुकार मचानी शुरू कर दी। इनकी आवाज सुनकर वहां पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF की टीम को मौके पर रवाना किया गया। तेज बहाव में बहते युवकों को समय रहते SDRF टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी युवकों की हालत अब स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों के किनारे जाने से बचें, क्योंकि अचानक पानी आने का खतरा बना रहता है। जिला प्रशासन ने कहा कि अब अरपा नदी के संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे और निगरानी भी बढ़ाई जाएगी।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button