छत्तीसगढ़
आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में लगी भीषण आग
रायपुर। राजधानी रायपुर के फाफाडीह चौक स्थित चांडक कॉम्प्लेक्स के आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में भीषण आग लगी है. इस दौरान किराया भंडार के गौदाम में रखा पुराना कबाड़ का सामान जलकर खाक हो गया है. ऐसे में रिहायशी इलाके में कमर्शियल गौदाम में हुई आगजनी से सिस्टम पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है.
बता दें कि नगर निगम और निजी प्लांटों की 15 दमकल वाहनों ने करीब 50 से ज्यादा फेरे में काबू पाया है. हालांकि गौदाम में आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है.
ये पूरा ममला देवेंद्र नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है. इसके साथ ही 3 दमकल वाहन इलाके को चिल्ड करने में जुटी हुई है. फिलहाल दमकल कर्मियों इस आग पर काबू पा लिया है.