अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

दो ट्रकों और सवारी गाड़ी में हुई भीषण टक्कर, आग लगने से 1 की मौत, 3 घायल

बलौदा बाजार। रायपुर-बलौदा बाजार हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रक और एक सवारी गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसा संडी और कोदवा के बीच पलारी थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारी गाड़ी और एक ट्रक में आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।

पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button