छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

गणेश चतुर्थी महोत्सव के दसवें एवं अंतिम दिवस भक्ति और उत्साह से साथ उमड़ा भक्तों का सैलाब

भिलाई। भिलाई के सेक्टर 7 स्थित हाईस्कूल दशहरा मैदान में गणेश चतुर्थी महोत्सव के दसवें एवं अंतिम दिन आस्था और भक्ति की छटा से पूरा वातावरण आलोकित रहा। शंख-घंटियों की गूंज और बप्पा के जयकारों से संपूर्ण परिसर मंगलमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर उनके चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

इस अवसर पर समिति द्वारा हवन एवं महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए। लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर दिव्य आनंद और आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के ई.डी. वर्क्स राकेश कुमार सहपरिवार, भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन अपनी टीम के साथ शैलेंद्र सिंह सहित तथा वैशाली नगर विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती रिचा रिकेश सेन एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इन्द्रजीत सिंह ( छोटू) पधारे और उन्होंने भगवान श्री गणपति बप्पा जी का आशीर्वाद लिया एवं सभी ने देश भक्ति से प्रेरित आपरेशन सिंदूर पंडाल की सराहना की ।


पुलिस प्रशासन ,भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन, नगर निगम एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। सभी अतिथियों ने समिति द्वारा प्रस्तुत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम की भव्यता एवं अनुशासन की सराहना की।

इस भव्य आयोजन के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन भावुकता, भक्ति और उल्लास के वातावरण में हुआ। श्रद्धालुओं ने बप्पा से प्रार्थना की कि वे शीघ्र ही अगले वर्ष पुनः विराजें और सभी को सुख, शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद दें।युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल के सभी सदस्यों एवं विशेष रूप से महिलाओं का पूजन में योगदान रहा ।

समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने भिलाई दुर्ग के समस्त श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं 22 सितंबर से प्रारंभ श्री दुर्गा माता विराजमान भव्य ड्रैगन के विशाल पंडाल में होगी एवं लगातार 29 वर्ष के दशहरा आयोजन के बाद इस 30 वे वर्ष में भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आप सभी श्रद्धालुओं से समिति अपील करता है कि आप सभी इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर श्री दुर्गा माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं सनातन परंपरा को बनाए रखने में अपना योगदान दें ।यह जानकारी समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने दी ।

Related Articles

Back to top button