छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

यादों की महफ़िल संगीत समिति द्वारा संगीत संध्या का भव्य आयोजन 27 को

दुर्ग। संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार संध्या का आयोजन “यादों की महफ़िल” संगीत समिति द्वारा 27 अप्रैल 2025, रविवार को शाम 7:00 बजे रानी लक्ष्मीबाई चौक केलाबाड़ी, दुर्ग में किया जा रहा है।

इस विशेष संध्या में दुर्ग के प्रख्यात गायक-गायिकाओं के शानदार प्रस्तुतियों एवं नृत्यनाट्य की महफिल सजेगी। यह कार्यक्रम सुरों, यादों और भावनाओं को समर्पित एक सांस्कृतिक संध्या होगी।

मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग नगर निगम की महापौर *श्रीमती अलका बागमर* कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता  उदयभान पटवा (सेवा- निर्वित जिला पंजीयक) द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिन अवस्थी (क्षेत्रीय प्रमुख – जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक, छ.ग.) एवं श्रीमती रूबीना हमीद खोखर (वार्ड क्रमांक 41, केलाबाड़ी, दुर्ग) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सेय्यद शाकिर अली एवं सुरेन्द्र पाटले द्वारा किया जाएगा।

संगीत समिति के संरक्षक हमीद खोखर, बाबा खान, आलोक नारंग, संयोजक कुमार इक़बाल, सचिव परवीन खान तथा अध्यक्ष कैलाश जैन बरमेचा हैं।

समिति के अध्यक्ष कैलाश बरमेचा ने बताया कि यह कार्यक्रम शहरवासियों के लिए निःशुल्क है साथ ही उन्होंने सभी संगीतप्रेमियों से इस सांस्कृतिक संध्या में सपरिवार पधारने का अनुरोध किया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button