छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

दुर्गा पूजा महोत्सव में “ Dragon” थीम पर सजेगा भव्य दुर्गा पंडाल

युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल लगातार 30 वें वर्ष धूमधाम से मना रहा है दुर्गोत्सव पर्व

भिलाई। नवरात्रि पर्व के अवसर पर युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल इस वर्ष अपने 30 वें दशहरा पर्व को भव्यता और उल्लास के साथ मना रहा है। यह समिति पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी विशेष पहचान रखती है क्योंकि यह हर वर्ष लगातार तीनों प्रमुख पर्व — श्री गणेश उत्सव, श्री दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व— को बड़े उत्साह और जनभागीदारी के साथ संपन्न कराती आ रही है।

इस बार दुर्गा पंडाल का मुख्य आकर्षण होगा “Dragon” थीम। पंडाल को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है जिसमें –

चलित ड्रैगन की छोटी-बड़ी झांकियाँ,

रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित सजावट,

पहाड़ और जंगल की अद्भुत झांकी, जिसके बीच बैठा हुआ ड्रैगन
श्रद्धालुओं और दर्शकों को अद्वितीय अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही, 13 फीट ऊँची माँ दुर्गा की विशाल प्रतिमा आस्था और भव्यता का अद्भुत दर्शन कराएगी।

समिति ने दर्शकों की सुविधा के लिए भोजन स्टॉल, मेलों और झूलों की व्यवस्था के साथ-साथ निःशुल्क पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित इस अद्वितीय पंडाल एवं आयोजन का हिस्सा बनें और आस्था, संस्कृति एवं उत्सव का यह अनोखा संगम अनुभव करें।
इस पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू महासचिव जी.अमर उपाध्याय प्रकाश राव,रविन्द्र सिंह,ब्रह्मा नायडू,राजनारायन सिंह,रमेश कुहिकर,सुदीपधर दीवान,मरिया दास,प्रीतम साहू,तुलसी राव,वेणु गोपाल,बी.प्रसाद, सचिव बी.पद्मनाभम,जे.पी राजू,वेंकट,केसव ,टी.शंकर,बृजेश कुमार,टी.शिवा,प्रसंगी राव.,भूपेन्द्र बंजारे,देवेंद्र कुमार,सह सचिव आदित्य गवले,हिमांशु साहू,प्रवीण साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button