छत्तीसगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा उन्हें या उनके बेटे को ED से कोई नोटिस मिला ही नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे से आज शनिवार को ED पूछताछ करने वाली है। ED के मुताबिक चैतन्य बघेल को दफ़्तर में हाजिर होने का समन भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि, शराब घोटाले की जांच कर रही ED की टीम ने उनके घर पर दबिश दी थी। इसी सिलसिले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ED चैतन्य बघेल से पूछताछ करने वाली है। 10 मार्च को ED ने चैतन्य बघेल को समन भेजा था। उधर इस मामले में आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें या उनके बेटे को ED की ओर से कोई समन मिला ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि जब समन मिला ही नहीं तो जाने का तो कोई सवाल ही नहीं बनता। श्री बघेल ने कहा कि, ED केवल बदनाम करने के लिए मीडिया में ऐसी अफवाहें फैला रही है। उन्होंने छापे के दिन की बात भी दोहराई। उन्होंने कहा कि, ईडी का इस्तेमाल राजनीति हो रहा है।